उत्तर भारत के ज़्यादातर हिस्सों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब और चंडीगढ़ के ज़्यादातर ज़िलों में कल रात से ही भारी बारिश हो रही है। ऐसे में आज मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर बारिश के आसार है। वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है।
वहीं बारिश के बाद पंजाब के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बारिश ने जहाँ आम लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों के लिए आफत बन गई है। मंडियों में बिक्री के लिए लाई गई फसलें भी भीगने से किसानों को अब दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इसके साथ ही, मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि अगर हवाओं का रुख समान रहा तो बारिश के साथ ही लोगों को तुफान का सामना भी करना पड़ सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब में बीते दिन तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट और अमृतसर इलाकों में किसानों की पकी हुई फसलें खेतों में बिछ गई हैं। अमृतसर, तरनतारन, मोगा, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, मोहाली, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब समेत कई शहरों में बारिश हुई। पंजाब में आज हुई बारिश के कारण तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।